mob lynching case: रकबर खान मॉब लिंचिंग मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019, 10:29 AM (IST)

अलवर। अलवर का बहुचर्चित रकबर खान मॉब लिंचिंग मामले (Rakbar Khan mob lynching case) में एनईबी थाना पुलिस ने चौथे आरोपी को भी पकड लिया है। उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में 5वें आरोपी नवल शर्मा की भूमिका की जांच पेन्डिंग चल रही है। आपको बताते जाए कि राज्य सरकार पहलू खान में 6 आरोपी बरी हाे जाने के बाद रकबर केस में पुख्ता पैरवी के लिए एडवोकेट अशोक शर्मा को अपर लोक अभियोजक नियुक्त कर दिया है। एसपी ने बताया कि चौथे आरोपी विजय मूर्तिकार को गिरफ्तार कर लिया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जो भी नए तथ्य सामने आएंगे उन्हें चालान पेश कर जोड़ दिया जाएगा। इस मामले में पांचवे आरोपी नवल शर्मा की जांच पेंडिंग चल रही है। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई 2018 को ललावंडी में रकबर खान की कथित गोरक्षकों ने पिटाई कर दी थी। इसमें रकबर खान की मौत हो गई थी। इस घटना में रकबर का दूसरा साथी असलम मौके से फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने नरेश यादव, धर्मेंद्र और परमजीत को आरोपी मानते हुए कोर्ट में चालान पेश कर दिया था।