पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एशेज के बारे में रखी यह राय

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 अगस्त 2019, 1:55 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एशेज सीरीज में खेली जा रही क्रिकेट से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है। बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो लॉड्र्स मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

गांगुली खेल के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जा रही क्रिकेट के स्तर को देखकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब बाकी टीमों को भी अपना स्तर ऊपर उठाना चाहिए। गांगुली ने ट्वीट किया, एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है.. अब बाकी देशों को अपना स्तर उठाना चाहिए।

तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें गुरुवार को हेडिंग्ले मैदान पर आमने-सामने होंगी। पिछले दिनों इंग्लैंड ने अपने ही घर में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था, लेकिन टेस्ट में उसे ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिल रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि एशेज में दोनों टीमों ने अब तक कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाडिय़ों डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ और कैमरून बेनक्राफ्ट ने वापसी की है। इन तीनों पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध लगाया गया था। स्मिथ ने बर्मिंघम में दोनों पारियों में शतक जमाया। लॉड्र्स टेस्ट की पहली पारी में चोटिल होने के बाद वे दूसरी पारी में खेलने नहीं उतरे।

ये भी पढ़ें - IPL में यह कमाल करने वाले 5वें बल्लेबाज बने शेन वाटसन, देखें...