इंग्लिश प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने जीत का सिलसिला जारी रखा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 अगस्त 2019, 8:11 PM (IST)

साउथम्प्टन। लिवरपूल ने शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चैम्पियंस लीग की मौजूदा विजेता ने साउथम्प्टन को एक करीबी मुकाबले में 2-1 से पराजित किया। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद लिवरपूल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दो मैचों के बाद उसके छह अंक हैं। इस मैच में भी चोटिल एलिसन बेकर की जगह गोलकीपर एड्रियन को मौका दिया गया।

साउथम्प्टन के घरेलू मैदान पर हुए मुकाबले में लिवरपूल के लिए सादियो माने और रोबटरे फिर्मिनो ने गोल किए जबकि मेजबान टीम के लिए एकमात्र गोल पूर्व लिवरपूल स्ट्राइकर डैनी इंग्स ने दागा। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा मेहमान टीम मुकाबले में हावी होते हुए नजर आई। लिवरपूल ने बढ़त पहले हाफ के इंजरी टाइम में बनाई। 46वें मिनट में माने ने बेहतरीन खेल दिखाया और गोल करते हुए अपनी टीम को आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में भी लिवरपूल का साउथम्प्टन के अटैक से जूझना पड़ा। मेहमान टीम के डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक ने इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और साउथम्प्टन के कई अटैक को अकेले ही खत्म कर दिया। मैच के 71वें मिनट में स्ट्राइकर रोबटरे फिर्मिनो ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त और बड़ी कर दी। मेजबान टीम के लिए एकमात्र गोल इंग्स ने 83वें मिनट में किया, लेकिन वह साउथम्प्टन की वापसी नहीं करा पाए।

चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने टॉटेनहम से खेला रोमांचक ड्रॉ

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैनचेस्टर। ईपीएल की गत चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार रात यहां 2019-20 सीजन के दूसरे मैच में टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला। सिटी के लिए रहीम स्टर्लिग और सर्जियो अगुएरो ने गोल किए जबकि मेहमान की ओर से एरिक लमेला और लुकस मोरुआ ने गेंद को गोल में डाला। बीबीसी के अनुसार, इंजरी टाइम में सिटी के स्ट्राइकर गेब्रियल जेसुस गेंद को गोल में डालने में कामयाब रहे थे, लेकिन वीएआर की मदद लेने के बाद रैफरी ने उसे गोल नहीं दिया।

मैच की शुरुआत से ही सिटी ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और बॉल पजेशन रखते हुए अटैक किया। सिटी को इसका परिणाम 20वें मिनट में मिला। स्टर्लिग ने 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। मेजबान टीम की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और तीन मिनट बाद ही लमेला ने करीब 20 यार्ड की दूरी से बराबरी का गोल किया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले हालांकि, सिटी की टीम दोबारा बढ़त बनाने में कामयाब हो गई।

35वें मिनट में अगुएरो ने छह यार्ड बॉक्स के अंदर से टैप इन के जरिए गोल किया। टॉटेनहम के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहतरीन रही। 56वें मिनट में मेहमान टीम ने शानदार मूव बनाया और मोरुआ ने गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। सिटी इस ड्रॉ के बाद तालिका में चार अंकों के साथ तीसरे पायादन पर खिसक गया है।

ये भी पढ़ें - ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’