पीएचडीसीसीआई फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल में दर्शाई जाएगी राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र की संभावनाएं

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 अगस्त 2019, 8:07 PM (IST)

जयपुर। पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) की तरफ से 25 अगस्त को ‘ट्रांसफॉर्मिंग लोकेशन इनटू वेकेशन’ थीम पर पीएचडीसीसीआई फिल्म टूरिज्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। यह फेस्टिवल राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसमें राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जबकि राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा गेस्ट ऑफ ऑनर होंगी।

पीएचडीसीसीआई, राजस्थान की चेयरपर्सन, जयश्री पेड़ीवाल ने बताया कि इस फेस्टिवल में अनेक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, निर्माता एवं अभिनेता शामिल होंगे। इनमें पद्मश्री शाजी एन करुण (कान फेस्टिवल में कैमरा डीओर - मेंशन डी‘होंनेउर विजेता); अनिरुद्ध रॉय चौधरी (पिंक के निर्देशक); सतीश कौशिक (हम आपके दिल में रहते हैं फिल्म के निर्देशक) और रमेश सिप्पी (शोले फिल्म के निर्देशक) कुछ प्रमुख नाम हैं। इनके अलावा हरिहरन (50 से अधिक मलयालम फिल्मों के निर्देशक); अभिजीत देशपांडे (वजीर के लेखक), सुश्री ऋचा सिंह गौतम (टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं‘ की लेखिका), रामकुमार सिंह (‘सरकार 3‘ के लेखक) सहित अन्य कई बड़े नाम शामिल है।

पेड़ीवाल ने आगे बताया कि राजस्थान में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने; फिल्म निर्देशकों, निर्माताओं एवं पटकथा-लेखकों के समक्ष राज्य के खूबसूरत स्थलों की पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने और उन्हें राजस्थान को ‘फिल्म टूरिज्म हब’ बनाने के लिए सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में ‘डीप फोकस: मेकिंग राजस्थान ए सिनेमा हब‘; ‘कंटेंट: स्क्रिप्ट टू स्क्रीन‘; ‘फिल्म लोकेशंस इन राजस्थान‘ जैसे विषयों पर पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार एवं हितधारकों के मध्य फिल्म इंडस्ट्री के सम्बंध बनाने के लिए बीटूबी भी होंगी।

फेस्टिवल के अगले दिन (26 अगस्त को) मेहमानों को राज्य के प्रसिद्ध फिल्म शूटिंग स्थल - सांभर साल्ट लेक के फैमिलेराइजेशन (एफएएम) टूर पर ले जाया जाएगा, जहां वे हेरिटेज ट्रेन की सवारी का आनंद भी लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे