‘जिन्होंने कहा था कि मैं फिल्मों के लायक नहीं, वे रिटायर हो चुके हैं’

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 अगस्त 2019, 5:45 PM (IST)

मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) का कहना है कि अब तक की सबसे बुरी आलोचना का सामना उन्हें तब करना पड़ा जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। लोगों का कहना था कि वे इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हैं। जॉन ने कहा कि मैं इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हूं, यह अब तक की मेरी सबसे बुरी आलोचना है। मुझे पहले ही दिन यह मिली।

तब से अब तक 17 साल बीत चुके हैं। जिन्होंने ऐसा कहा था कि उनमें से अधिकतर की शादी और बच्चे हो चुके हैं, आधे रिटायर हो गए हैं, कुछ ने अपना काम छोड़ दिया है। मैं आज भी यहां हूं।

मॉडलिंग में सफल होने के बाद जॉन ने साल 2003 में जिस्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक पाप, धूम, गरम मसाला, बाबुल, दोस्ताना, न्यूयॉर्क, हाउसफुल 2, मद्रास कैफे, ढिशुम, परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरन, रोमियो अकबर वाल्टर और बाटला हाउस जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा जॉन फिल्ममेकिंग बिजनेस में एक निर्माता के तौर पर भी कार्यरत हैं। उन्होंने चैट शो बाई इनवाइट ओनली में अपने करियर के बारे में खुलासा किया।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे