Pehlu Khan Case-- राजस्थान के बसपा विधायकों का रुख मायावती से अलग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 अगस्त 2019, 4:08 PM (IST)

जयपुर । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पहलू खान लिंचिंग मामले के सभी छह आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना की है, वहीं राजस्थान के बसपा विधायक सरकार के समर्थन में सामने आए हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे बसपा के छह विधायकों ने शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और पार्टी प्रमुख के रुख से अपना अलग रुख दिखाया।

मायावती ने शुक्रवार को हिंदी में ट्वीट किया था, "राजस्थान कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही व निष्क्रियता के कारण बहुचर्चित पहलू खान माब लिंचिंग मामले में सभी छह आरोपी वहां की निचली अदालत से बरी हो गए, यह अतिदुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के मामले में वहां की सरकार अगर सतर्क रहती तो क्या यह संभव था, शायद कभी नहीं।"

बसपा विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने गहलोत से मुलाकात के बाद कहा, "मायावती को गलत जानकारी दी गई थी। वह लखनऊ में बैठी हैं और जांच की प्रक्रिया से अपडेट नहीं हैं। वास्तव में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोई भी दलित अत्याचार का शिकार नहीं हो सकता।"

गुडा ने हाल ही में मायावती पर उन उम्मीदवारों को चुनाव के लिए टिकट देने का आरोप लगाया था, जो पार्टी को सबसे ज्यादा रकम देते हैं।

अन्य बसपा विधायकों ने भी पहलू खान के मामले में गहलोत पर भरोसा जताया। हालांकि, उन्होंने हरीश जाटव मॉब लिचिंग और पुलिस निष्क्रयता के कारण उनके नेत्रहीन पिता के आत्महत्या कर लेने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे