जल शक्ति को बनाएं जन अभियान : नंदिता गुप्ता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 अगस्त 2019, 3:26 PM (IST)

धर्मशाला। जल शक्ति अभियान की केंद्रीय प्रभारी अधिकारी एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार नंदिता गुप्ता ने कहा कि जल शक्ति अभियान को जन अभियान अभियान बनाने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ सकें।

इस बाबत डीसी कार्यालय के सभागार में जल शक्ति अभियान को लेकर एक आवश्यक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई जिसमें जल शक्ति अभियान के तहत हुए कार्याें की समीक्षा भी की गई। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों के भवनों तथा स्कूलों में वर्षा जल संग्रहण के ढांचे विकसित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं इसके साथ ही जल शक्ति अभियान की केंद्रीय प्रभारी नंदिता गुप्ता ने कहा कि जिला में जल शक्ति अभियान के तहत इंदौरा ब्लाक में पौधारोपण अभियान चलाया गया था इसमें पौधों की उचित सरंक्षण करने के लिए भी कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान आरंभ होने के पश्चात भू जल स्तर में आए बदलाव के बारे में भी केंद्रीय भू जल स्तर बोर्ड के अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जल संरक्षण और संवर्धन को लेकर देश भर में जल शक्ति अभियान आरंभ किया गया है तथा इसके प्रथम चरण में कांगड़ा जिला के इंदौरा ब्लाक को चयनित किया है, जल शक्ति अभियान के तहत चल रहे विभिन्न प्रकल्पों एवं गतिविधियों को लेकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कई स्थानों पर ग्राउंड वाटर लेवल नीचे आ गया है। ऐसे में व्यवहारिक तौर पर कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि ग्राउड़ वाटर लेवल ऊपर आएं तथा इसके अलावा जल संरक्षण की दिशा में भी कारगर परिणाम सामने आ सके। इससे पहले उपायुक्त राकेश प्रजापति ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कांगड़ा जिला में जल शक्ति अभियान के तहत कहा कि इंदौरा ब्लाक की 49 पंचायतों में जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संग्रहण ढांचे, जलागम प्रोजेक्ट, कुंओं तथा पांरपरिक पेयजल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में कदम उठाए गए हैं।

पंचायतों में जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनमानस को जल शक्ति अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस अवसर पर एडीसी राघव शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए मुनीष शर्मा आईपीएच, वन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।