Rajasthan: बीसलपुर बांध में आया 2 साल का पानी, 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 12 से अधिक जिलों में अलर्ट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 अगस्त 2019, 09:46 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में मूसलाधार बारिश (heavy rainfall) से चार जिलों में बाढ के हालात (Flood Situation) बने हुए हैं। मौसम विभाग ने 24 घंटे के अंदर 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। हादसों में 16 लोगों की जान चली गई। बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.10 मीटर तक पहुंच गया है। बूंदी, बारां, पाली और कोटा में बाढ़ के हालात बन गए हैं। बारिश के कारण कई ट्रेनें थम गई हैं। कई सड़क मार्ग जाम हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

33 से ज्यादा बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। इस दौरान हुए हादसों में 16 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण बीसलपुर बांध में पानी की जमकर आवक हो रही है। बांध का जलस्तर 313.10 मीटर तक पहुंच गया है। इस बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है। बांध के इस पानी से अब मई-जून-2021 तक पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।