Delhi AIIMS :अरुण जेटली की हालात काफी नाजुक, नीतीश भी हालचाल लेने एम्स पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 अगस्त 2019, 07:57 AM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। पूर्व वित्त मंत्री का हालचाल लेने के लिए एम्स में नेताओं का तांता लगा हुआ है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज सुबह जेटली का हालचाल लेने एम्स गए।

अपडेट....

- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जेटली का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी अरुण जेटली को देखने पहुंचे है।

- बीमार जेटली को देखने बसपा प्रमुख मायावती और पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा भी एम्स पहुंचे।

- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार देर रात पूर्व वित्तमंत्री जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त से उन्हें एम्स में भर्ती है।

जेटली का हालचाल जानने के बाद अमित शाह एम्स से रवाना हो गए। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी भाजपा नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। इससे पहले शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे ।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का बीते काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे थे।

इससे पहले जब अरुण जेटली को 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष भाजपा नेता उनको देखने एम्स पहुंचे ।

आपको बताते जाए कि मई 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया। इसकी सर्जरी के लिए वह इस साल की शुरुआत में अमेरिका भी गए थे। तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था।