Pehlu Khan Case : मायावती ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019, 1:06 PM (IST)

नई दिल्ली। राजस्थान के पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में अदालत से सभी आरोपी बरी हो गए थे। अलवर के जिला कोर्ट ने सबूतों की कमी के आधार पर आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया है। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया है।

मायावती ने लिखा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही व निष्क्रियता के कारण बहुचर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सभी 6 आरोपी वहां की निचली अदालत से बरी हो गए. यह अतिदुर्भाग्यपूर्ण है। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के मामले में वहां की सरकार अगर सतर्क रहती तो क्या यह संभव था, शायद कभी नहीं। हालांकि केस पर आए फैसले से राज्य सरकार भी संतुष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फैसले के बाद राजस्थान सरकार ने बैठक बुलाई, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट में अपील के साथ जांच का आदेश दिया। इस बात की जांच की जाएगी कि कहीं जानबूझकर जांच को प्रभावित तो नहीं किया गया। केस की सही ढंग से जांच हुई है कि नहीं हुई है. पहलू खान मामले में कुल 9 आरोपी थे। इनमें से 3 नाबालिग थे। बुधवार को अदालत ने 6 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए निर्दोष करार दिया था।