राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गजों ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि, तस्वीरें...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019, 09:12 AM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की शुक्रवार को पहली पुण्यतिथि है। वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था। राजधानी स्थित स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

वाजपेयी की स्मृति में यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उनके परिजन भी मौजूद हैं। इस बीच, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्विटर पर वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। वाजपेयी को वर्ष 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था। वे पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिन चली।

वर्ष 1998 में वे दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने चली। वर्ष 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी सरकार ने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। वर्ष 2004 के बाद स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने वजह से वे राजनीति से दूर हो गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे