तीसरा वनडे : कोहली के अंगूठे में लगी चोट, पहले टेस्ट में खेलने के लिए बोले ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 अगस्त 2019, 4:05 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वह चोटिल नहीं हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कोहली को अंगूठे पर गेंद लगी थी। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27वें ओवर में भारतीय कप्तान को केमार रोच की बाउंसर लगी।

उस समय वह काफी दर्द में थे और टीम के फिजियो भी मैदान पर आए। भारत को मुकाबले में छह विकेट से जीत मिली। कोहली को नाबाद 114 रनों की पारी खेलने के बाद मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद कोहली ने कहा, मै नहीं समझता हूं कि मुझे फ्रेक्चर हुआ है क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं अपनी बल्लेबाजी जारी नहीं रख पाता।

बस मेरा नाखून थोड़ा कट गया। कोहली ने कहा कि सौभाग्य से यह टूटा नहीं है। जब मुझे चोट लगी थी तब मुझे लगा था कि यह बहुत बुरा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे गहरी चोट नहीं लगी है इसलिए मैं पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाऊंगा।

अय्यर ने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी की : कोहली


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली ने 24 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। पिछले दो मैचों में मेजबान टीम के खिलाफ 120 और 114 (नाबाद) रन बनाने वाले कोहली को दो बार अय्यर का साथ मिला। उन्होंने अय्यर के साथ 125 और 120 रनों की साझेदारी की। कोहली ने कहा कि वे इन स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की कीमत जानते हैं। कोहली ने कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।

मैं जब टीम में आया था तो ऐसा ही था, मुझे जो मौके मिलते थे मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहता था और स्थिति के अनुसार खेलना चाहता था, आपको जोखिम उठाने पड़ते हैं। उन्होंने दबाव में हिम्मत दिखाई, खुद को पहचानने के लिए आपको अपने खेल को दिखाना पड़ता है। अय्यर ने दो मैचों में 71 और 65 रनों की पारी खेली। भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम की। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य