डीजीपी ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहरण

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 अगस्त 2019, 2:01 PM (IST)

जयपुर । महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया । उन्होने इस अवसर पर पुलिस विभाग के 10 मंत्रायलिक कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सिंह ने कहा कि आजादी के इस पर्व पर हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का संकल्प लेना है। उन्होने कहा कि आम नागरिको कि आजादी को बनाये रखने एवं उनके अधिकारो की रक्षा का दायित्व पुलिस का है । इन दायित्वो का कुशलता से वहन करने की राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परम्परा रही है। उन्होने प्रदेश भर में कार्यरत पुलिस कर्मियो से इस परम्परा का निर्वहन करने का आवहान किया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) राजीव शर्मा ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीआईडी इन्टेलिजेन्स मुख्यालय के निजी सहायक ज्योति शर्मा एवं गजेन्द्र सैनी, वरिष्ठ सहायक जयपुर ग्रामीण देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक कोटा शहर सुरेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ सहायक जयपुर पूर्व चन्द्र प्रकाश सचदेवा, वरिष्ठ सहायक पीटीएस जोधपुर विक्रम सिंह, वरिष्ठ सहायक रेंज कार्यालय कोटा जगदीश पालीवाल, वरिष्ठ सहायक धौलपुर हरिराम मीणा, वरिष्ठ सहायक पुलिस मुख्यालय ग्रुप-5 चेतन महावर और वरिष्ठ सहायक पीटीएस बीकानेर धीरज राय को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में महानिदेशक कानून व्यवस्था एम.एल. लाठर व महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत व सहित अन्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गण तथा मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारीगण, पुलिस कार्मिक एवं मंत्रलायिक कार्मिक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे