Independence Day 2019 : झंडारोहण के बाद CM गहलोत बोले, आज शहीदों को याद करने का दिन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 अगस्त 2019, 10:30 AM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (sawai mansingh stadium ) में प्रदेश स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेशवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन नाम अनाम शहीदों को याद करने का दिन है। आज वीर जवानों को याद करने का दिन है। उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें हमारी विविधतापूर्ण संस्कृति पर गर्व है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले सुबह भारी बारिश के कारण स्टेडियम के आगे के हिस्से में पानी भर गया था। ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले पंप लगाकर पानी निकाला गया। मुख्यमंत्री गहलोत ने एसएमएस स्टेडियम में पहुंचने से पहले अपने निवास पर सुबह 7 बजे झंडारोहण किया है।

इसके बाद बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहरण किया। इसके बाद  मुख्यमंत्री अमर-जवान-ज्योति पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद 9 बजे राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे।