तीन करोड़ 71 लाख से होगा कांगड़ा जिला के 173 स्कूलों में नए कमरों का निर्माण: सरवीण चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 अगस्त 2019, 5:22 PM (IST)

धर्मशाला। जिला काँगड़ा के 173 स्कूलों में नए कमरों के निर्माण व मुरम्मत पर 3 करोड़ 71 लाख रुपये व्यय किए जायेंगें। यह जानकारी शहरी विकास ,आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला भनाला में 6 लाख 30 हजार से निर्मित होने वाले दो कमरों के शिलान्यास के उपरान्त लोगों को सम्बोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न स्कूलों में आवश्यकतानुसार नए कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है ।शिक्षा खण्ड रैत स्थित शाहपुर के अंतर्गत नए कमरों व स्कूल मुरम्मत कार्यों पर 42 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भनाला -रूलेड सड़क के सुधारीकरण की 12 करोड़ की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी गई है । 15 लाख 40 हजार से बनाये जा रहे स्वास्थ्य उपकेन्द्र भनाला के भवन का निर्माण कार्य 90ः पूरा कर लिया गया है और शेष कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा । हरदेई माता मन्दिर सड़क के लिए 5 लाख की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है । भनाला मेला मैदान को 1 लाख खर्च समतल किया गया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे