मुख्यमंत्री की प्रदेश में अमन एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 अगस्त 2019, 3:42 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान प्रदेश के लोगों में गंगा-जमुना संस्कृति, साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की भावना के साथ रहने की प्रवृत्ति सदैव ही रही है। पूरे देश में हमारा राज्य अमन और चैन के लिए जाना जाता है। इसका श्रेय यहां के सभी समुदायों के लोगों को ही जाता है।
लेकिन किन्तु विगत कुछ दिनों से जयपुर में कुछ साम्प्रदायिक तत्व राजनीतिक उद्देश्य के कारण इस अमन-चैन को भंग करने का निंदनीय प्रयास कर रहे हैं तथा समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न कर प्रदेश में अशान्ति फैलाना चाहते हैं, कौमी एकता को नुकसान पहुंचाना चाहते हंै।
उन्होंने कहा कि मैं जयपुरवासियों एवं प्रदेशवासियों से अपील करना चाहता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शान्ति-व्यवस्था कायम रखते हुए प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं साम्प्रदायिक ताकतों का मुंहतोड़ जवाब दंे।
शहर का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों से निपटने के लिए पुलिस एवं प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है। मेरी सभी नागरिकों से गुजारिश है कि शान्ति और व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। शान्ति, सद्भाव और भाईचारे की शानदार विरासत को बरकरार रखना हम सभी का फर्ज है। मुझे विश्वास है कि इसमें आप सभी का सहयोग मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे