शिक्षा मंत्री मंगलवार को करेंगे वी.एफ.एस. सेंटर का लोकार्पण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अगस्त 2019, 5:28 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे शिक्षा संकुल में राज्य सरकार द्वारा पीरामल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन लीडरशिप के सहयोग से तकनीकी क्षेत्र में संचालित वर्चुअल फील्ड सपोर्ट (VFS) सेंटर का लोकार्पण करेंगे|
राज्य के शिक्षकों को सम्बलन प्रदान करने के लिए स्थापित किये जा रहे इस सेंटर से प्रदेश के शिक्षकों एवं अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में और अधिक अच्छा कार्य करने एवं आने वाली चुनौतियों को दूर करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख शासन सचिव आर. वेंकटेश्वरन, आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद प्रदीप बोरड़, राज्य परियोजना निदेशक एन. के. गुप्त सहित बड़ी संख्या में अधिकारी भाग लेंगे।
वीएफएस सेंटर के लोकार्पण बाद शिक्षा मंत्री शिक्षा संकुल परिसर स्थित राजीव गांधी विद्या भवन में पीरामल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये गए प्रयासों व नवाचरों की प्रदर्शनी एवम गांधी फ़ेलोशिप कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे