विभिन्न विकास कार्यों और पशु हॉस्पिटल का उदघाटन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अगस्त 2019, 4:44 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खीजूरी में लगभग 21 लाख रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों और गांव नंगली परसापुर में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डॉ बनवारी लाल ने गांव खिजूरी के विकास कार्यो के लिए 17 लाख रुपए और गांव नंगली परसापुर के विकास कार्यों के लिए 18 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

डॉ० बनवारी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव ऐसा नही है जहां विकास कार्य नहीं हुआ हो। उन्होंने कहा कि गांव की गलियों व फिरनियों को पक्का करने का कार्य तेजी से करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खारे पानी की समस्या का निदान करने के लिए नहरी पेयजल योजनाएं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पेयजल की जो योजनाएं बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाई गई है उनके पूरा होने पर आने वाले कई वर्षो तक बावल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ही दक्षिण हरियाणा के अन्तिम छोर तक नहर का पानी पहुंचाया है। खोल ब्लॉक जो डार्क जॉन में आता है वहां पर भी नहरी पानी आधारित पेयजल योजना से हर घर में जल पहुंचाया जा रहा है।

बनवारी लाल ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास करवाया जा रहा है। जहाँ से भाजपा का एक विधायक नहीं है, वहां भी बिना भेदभाव और बिना पक्षपात के विकास के उतने ही काम हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल में पारदर्शिता के साथ भर्तियां हुई हैं। उन्होंने उपस्थितजनों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने तथा पानी की एक एक बूंद बचाने का आह्वान भी किया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे