विशाखापट्टनम : कोस्टगार्ड के जहाज में आग लगी, 29 लोग थे सवार, 28 बचाए गए 1 लापता

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अगस्त 2019, 3:27 PM (IST)

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्‍तनम (Visakhapatnam) में बंगाल की खाड़ी में कार्यरत एक जहाज पर सोमवार को अचानक आग लग गई। इस जहाज में कुल 29 क्रु मेंबर सवार थे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। जबकि एक लापता है। हालांकि लापता क्रु मेंबर की तलाश जारी है। यह आग आज (12 अगस्त) सुबह करीब 11:30 बजे लगा।

कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे शिप को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय जहाज पर आग लगी, उस समय उस पर 29 क्रू मेंबर सवार थे। आग लगने के बाद सभी ने गहरे समुद्र में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंचे इंडियन कोस्‍ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने 28 लोगों को बचा लिया, जबकि एक अब भी लापता है। उसकी तलाश जारी है। आग की यह घटना सुबह 11:30 बजे हुई है।

बता दें कि विशाखापत्‍तनम में जिस जहाज पर आग लगी है, वो ऑफशोर सपोर्ट वेसल कोस्‍टल जगुआर (Offshore Support Vessel Coastal Jaguar) है। यह जहाज समुद्र में आने जाने वाले बड़े जहाजों को रसद सामग्री की सप्‍लाई के काम आता है। सोमवार को इसमें अचानक आग लग गई। इसके बाद सभी क्रू मेंबरों ने बचने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी। जहाज पर आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे