Unique Wedding : पिता के शव के साथ दुल्हन ब्याहने आया बेटा, जानिए क्या है मामला...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अगस्त 2019, 2:48 PM (IST)

आपने शादियां (wedding) तो खूब देखी होंगी। बहुत सी शादियों में (Unique Wedding) अजीबोगरीब मामले (Amazing News) सामने आते है जिसको सुनकर हैरानी होती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे। वैसे हमारे समाज में अगर किसी की मौत हो जाती है तो लोग या तो शादी की तारीख आगे बढ़ा देते है या फिर घर के दो-चार लोग ही दूल्हे को साथ लेकर ब्याहने चले जाते है। लेकिन यहां मामला कुछ अलग है।

दरअसल, एक बेटे ने अपने पिता की मौत हो जाने के बाद न केवल शादी कि बल्कि अपने मरे हुए पिता को बारात में साथ लेकर गया। जी हां, ये घटना बिल्कुल सच है। मामला तमिलनुड के विल्लुपुरम से सामने आया है जहां बेटे की शादी से पहले पिता की मौत हो गई, जिसके बाद अपनी पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने पिता के शव को सामने रखकर सात फेरे लिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिली जानकारी के अनुसार, 31 साल के डी अलेक्जेंडर (D Alexander) की शादी 2 सितंबर को होने को थी। शुक्रवार को अचानक अलेक्जेंडर (Alexander) के पिता देवमणि (Deivamani) की मृत्यु हो गई। देवमणि बेटे की शादी को लेकर बहुत खुश थे और तैयारियों में जुटे थे। उनकी इच्छा थी कि वह धूमधाम से बेटे की शादी करें, लेकिन इसी बीच उनकी मौत हो गई।

पिता की मौत के बाद अलेक्जेंडर ने फैसला लिया कि वह पिता के अंतिम संस्कार से पहले अपनी शादी करेंगे। ताकि उनकी इच्छा पूरी हो सके। इसके लिए अलेक्जेंडर ने अपनी होने वाली दुल्हन अन्नपूर्णानी से बात की। अन्नपूर्णानी एक स्कूल में टीचर हैं और वह अलेक्जेंडर के प्रस्ताव पर शादी करने को राजी हो गईं। दोनों पक्षों ने शादी की तैयारियां की। बारात निकली।

अन्नपूर्णानी शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बीच दूल्हा-दुल्हन और परिवार के अन्य सदस्यों में शव के साथ फोटो भी खिंचवाएं। बारात में ले जाने के लिए शव को नहलाकर नए कपड़े भी पहनाए गए थे। उधर, शुक्रवार को शादी के बाद शनिवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

(फोटो साभार : द न्यू इंडियन एक्सप्रेस)

ये भी पढ़ें - Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म