Kashmir: बकरीद पर कश्मीर में शांति, फिर घूमते नजर आए NSA अजीत डोभाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अगस्त 2019, 08:51 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir)में धारा 370 (article 370) को कमजोर करने के बाद शांति से आज ईद ( eid )धूमधाम से मनाई गई। श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने बताया कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, इसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था। लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। गौरतलब है कि श्रीनगर में अभी भी धारा 144 लागू है और फोन की सुविधा बंद है।

अपडेट....

-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लगातार कश्मीर के अलग-अलग भागों में लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं। आज डोभाल अचानक लाल चौक, पुलवामा और बेलगाम जैसे क्षेत्राें में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की।

-गृह मंत्रालय के अनुसार, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपोरा समेत कई अन्य शहरों में बिना किसी हिंसा के नमाज़ अता की गई। अकेले बारामूला की जामिया मस्जिद में 10 हजार से अधिक लोगों ने नमाज पढ़ी।

- नमाज के अदा करने के बाद मुसलमान भाईयों ने जवानों और पुलिसकर्मियों को भी गले लगकर ईद की बधाई दी।
-श्रीनगर से ईद की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें स्थानीय लोग पुलिसवालों के साथ ईद मनाते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान लोग पुलिसवालों से गले भी मिले। इस दौरान पुलिसवालों ने कई मस्जिदों में मिठाई भी बांटी। इस दौरान भारी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और थोड़ी-थोड़ी संख्या में ही लोगों को एकत्रित होने दिया गया।

इससे पहले सोमवार सुबह श्रीनगर समेत अन्य शहरों में लोग ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे। प्रशासन की तरफ से लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए धारा 144 में कुछ ढील दी गई थी।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ईद के पावन त्योहार को लेकर घाटी में सुरक्षा पुख्ता की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। ईद से पहले धारा 144 में थोड़ी छूट दी गई थी, बाजार खुले रहे। ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बाहर निकले। पुलिस की ओर से बयान दिया गया है कि घाटी में शांति है और बीते एक हफ्ते में एक भी गोली नहीं चली है।



घाटी में पिछले एक हफ्ते से धारा 144 लागू है, मोबाइल फोन-इंटरनेट की सुविधा बंद है। इस बीच ईद से पहले लोगों को छूट दी गई है, बाजार में भी हलचल देखी गई और लोग खरीदारी के लिए बाहर निकले थे। इस बीच प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।


आम लोगों को त्योहार के दिनों में किसी तरह की दुविधा ना हो, इसलिए छुट्टी में भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ 3500 से अधिक राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अभी भी घाटी में ही हैं और हर तरह से नज़र बनाए हुए है।