अवैध अंग्रेजी शराब जब्त दो अभियुक्त गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 अगस्त 2019, 10:09 PM (IST)

जयपुर। आबकारी विभाग ने हरियाणा में बिक्री योग्य अंगे्रजी शराब का भारी जखिरा जब्त किया है। अवैध अंग्रेज शराब का परिवहन करने वाले 10 चक्का ट्रक को जब्त कर, दो अभि यूक्तों गिरफतार किया गया । बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 13 लाख 50 हजार रूपए है।

जिला आबकारी अधिकारी निरंजन शर्मा ने बताया कि आबकारी आयुक्त सोमनाथ मिश्रा के निर्देशों में जयपुर-अजमेर हाईवे पर गााडोता के पास हरियाणा में बिक्री योग्य अंग्रेजी शराब के भारी मात्रा में आने की सूचना पर नाकेबन्दी करवाई गई थी। नाकेबन्दी के दौरान शक के आधार पर ट्रक को रोक कर चैक किया गया जिसमें गोदरेज कम्पनी के सामान के कट्टों के नीचे छिपाकर अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। शराब को कोसमेटिक सामान के नीचे इस ढंग से रखा गया था कि किसी को भी शक न हो । ट्रक से 292 कार्टन एपीसोड व्हिस्की तथा इम्पेक्ट व्हिस्की बरामद की गई । बरामदशुदा अंगे्रजी शराब में एपीसोड व्हिस्की की 1703 बोतले फोर सेल इन हरियाणा और 7200 पव्वे इम्पेक्ट व्हिस्की फोर सेल इन हरियाणा बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर शराब कलानोर रोहतक से जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर के इलाके में बेचने के लिये लाई गई थी। अवैध शराब लाने वाले ट्रक ड्राईवर संदीप और खलासी कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी राजेन्द्र गगर्, सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल, नरेश शर्मा, प्रहराधिकारी रामेश्वर लाल ने भाग लिया।

आबकारी आयुक्त सोमनाथ मीश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1 अप्रेल से 10 अगस्त तक नाजायज शराब, हथकड शराब हरियाणा एवं अन्य राज्यों में बिक्री योग्य शराब, नकली एवं मिलावटी शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जून माह में इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया गया । उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में अब तक 5563 मुकदमें दर्ज किये गये, इसके साथ ही 3386 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अवैध एवं हरियाणा व अन्य राज्यों में बिक्री योग्य 60 हजार शराब की बोतले जब्त की गई। उन्होंने बताया कि अवैध देशी शराब की लगभग 45 हजार 135 बोतले, नाजायज शराब की 16 हजार 692, बीयर की 17610 बोतले जब्त की गई। इसी तरह अवैध रूप से राजस्थान में लाई हुई 2126 लीटर स्प्रीट, अवैध शराब के परिवहन में प्रयोग के लिये जा रहे 113 दो पहिया वाहन, 31 चार पहिया हल्के वाहन पकडे़ गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे