अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलटा, हरियाणा निर्मित शराब से भरा था ट्रक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 अगस्त 2019, 9:05 PM (IST)

जयपुर। भांकरोटा इलाके में रविवार को यातायात पुलिसकर्मी के मिनी ट्रक को रोकने के लिए आगे आने पर चालक भाग ले गया। डिवायडर से चढ़कर अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलट गया। हरियाणा निर्मित शराब भरे मिलने पर आधा किलोमीटर पुलिस ने पीछा कर चालक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक व टूटने से बची कुछ शराब की बोतलों को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह एक कार सवार ने महापुरा मोड पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को सूचना दी कि पीछे आ रहे मिनी ट्रक का चालक शराब के नशे में लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा है। सूचना पर तैनात पुलिसकर्मियों ट्रक के लालबत्ती पर रूकते ही उसकी ओर बढ़े। पुलिसकर्मियों को आते देखकर चालक ने ट्रक को स्लिप लेन से होते हुए डिवाडइर पर चढ़ा दिया। अनियंत्रित होकर ट्रक के पलटने पर चालक नीचे उतरकर भाग गया।

टूटी गई ज्यादातर बोतले- ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब से भरा हुआ मिला। जिसमें ट्रक के पलटी खाने से अधिकतर बोतले टूट गई। यातायात पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत भांकरोटा थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। करीब आधा किलोमीटर दूर भाग गए चालक को आखिरकार पीछा कर पुलिस ने धर-दबोचा।

पुलिस ने ट्रक चालक सीकर के नीमकाथाना निवासी संजय भार्गव को गिरफ्तार किया। जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक व टूटने से बची शराब की बोतलों को जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपित चालक ने हरियाणा से गुजरात शराब ले जाना बताया। ट्रक में 100 से ज्यादा पेटी हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे