बकरीद पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है IS, देशभर में अलर्ट जारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 अगस्त 2019, 8:50 PM (IST)

नई दिल्ली। खुफिया विभाग (आईबी) ने अलर्ट जारी कर कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) और आईएसआई समर्थित आतंकवादी सोमवार को भारत में बकरीद के मौके पर हमले की साजिश रच रहे हैं। राज्य पुलिस इकाई और पुलिस मुख्यालयों में एक गोपनीय रिपोर्ट में शुक्रवार को खुफिया विभाग ने कहा कि आईएसआई समर्थित जिहादी समूह के आतंकवादी जम्मू एवं कश्मीर और देश के दूसरे इलाकों में ईद के मौके पर आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान समर्थित प्रो-रेडिकल आतंकवादी संगठन भीड़भाड़ वाले स्थानों- बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और दूसरे अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बना सकते हैं।

आईबी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि आईएस अभी तक भारत में आतंक फैलाने में कामयाब नहीं हो पाया है, लेकिन जम्मू एवं कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले से वह गुस्से में है। हालांकि, भारत में तालिबान द्वारा समर्थित कुछ स्लीपर मॉड्यूल की मौजूदगी की खबरें आई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में कई राज्यों में इस बाबत छापेमारी की है।

दिल्ली-अटारी समझौता लिंक एक्सप्रेस सेवा रद्द

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्सप्रेस का परिचालन बंद करने की घोषणा करने के बाद भारत ने रविवार को दिल्ली-अटारी के बीच चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा, पाकिस्तान द्वारा लाहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस का परिचालन बंद करने की घोषणा करने के बाद दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस का भी परिचालन रद्द कर दिया गया है।

पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा की थी कि नई दिल्ली द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद उसने भारत के साथ समझौता एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा स्थायी तौर पर बंद कर दी है। अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान ने सीमापार शांति ट्रेन की सेवा स्थायी तौर पर बंद कर दी है। इसके बाद समझौता एक्सप्रेस ट्रेन आखिरी बार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची।

ट्रेन 110 यात्री के साथ अपने निर्धारित समय करीब पांच साढ़े घंटे विलंब से पहुंची। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगमन का निर्धारित समय तडक़े 3.30 बजे था जबकि ट्रेन सुबह 8.05 बजे पहुंची। समझौता एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो बार वाघा रेलवे स्टेशन होते हुए लाहौर से अटारी के बीच होता था। इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढऩे के कारण ट्रेन की सेवा रद्द कर दी गई थी।