Kashmir : कश्मीर के डीजीपी ने बताया 6 दिन से कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली, राहुल गांधी को मिला जवाब

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 अगस्त 2019, 08:03 AM (IST)

श्रीनगर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद जम्मू कश्मीर को लेकर सवाल दाग दिए। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि अभी छह दिन में कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली। राहुल गांधी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में हिंसा की खबरें हैं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि पीएम मोदी कश्मीर का सच लोगों को बताना चाहिए।उन्होंने कहा कि पीएम बताएं कि कश्मीर में क्या हो रहा है?
वहीं दूसरी ओर, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि पथराव की मामूली घटना को छोड़कर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है। पिछले एक हफ्ते से घाटी में शांति है।
घाटी में पुलिस फायरिंग से संबंधित प्रायोजित और शरारतपूर्ण खबरों पर आम लोगों को यकीन नहीं करना चाहिए। पिछले छह दिनों में पुलिस ने भी एक भी गोली नहीं चलाई। इलाके में शांति है और स्थानीय लोग सहायता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि पथराव की मामूली घटना को छोड़ कर किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है, जिससे तत्काल निपट लिया गया था। उन्होंने लोगों से मनगढ़ंत खबरों पर यकीन नहीं करने को कहा।