महिला टेनिस : करिअर में दूसरी बार नंबर-1 बनेंगी नाओमी ओसाका

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 अगस्त 2019, 6:45 PM (IST)

वाशिंगटन। रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स से हार के बावजूद जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका फिर से डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए तैयार हैं। ओसाका सोमवार को जारी होने वाली आधिकारिक रैंकिंग में करियर में दूसरी बार शीर्ष पायदान पर पहुंचेगी।

मौजूदा वल्र्ड नंबर वन एश्रलेग बार्टी को पहले राउंड में अमेरिका की सोफिया केनिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व वल्र्ड नंबर वन ओसाका और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा के लिए फिर से टॉप पर पहुंचना आसान हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में प्लिस्कोवा को कनाडा की बियानका एंद्रस्क्यू के खिलाफ 6-0, 2-6, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इससे ओसाका आधिकारिक रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंचने की हकदार हो गई। बार्टी ने रोलां गैरों और बर्मिंघम में खिताब जीतने के बाद नंबर वन का स्थान हासिल किया था, जिस पर वे सात सप्ताह से कायम थीं।

नडाल ने रोजर्स कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मॉन्ट्रियल। स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां रोजर्स कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ईएसपीएन के अनुसार, टॉप सीड नडाल ने शुक्रवार को वल्र्ड नंबर-7 इटली के फेबियो फोग्निनी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया। नडाल ने चार बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में स्पेनिश खिलाड़ी ने अब तक 380 मुकाबले जीते हैं। पिछले राउंड में जीत दर्ज करके उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा। अंतिम-4 में जगह बनाने के बाद नडाल ने कहा, मैच उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन मुझे काफी सकारात्मक चीजें मिलीं।

मैं लगातार बेहतर खेल रहा हूं। सेमीफाइनल में 18 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता का सामना हमवतन रोबटरे बाउतिस्ता अगुट या फ्रांस के गेल मोनफिल्स के खिलाफ हो सकता है। फोग्निनी ने मोंटे कार्लोस मास्टर्स के सेमीफाइनल में नडाल को मात दी थी, लेकिन इस बार वे ऐसा नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार