राजस्थान में मानसून मेहरबान, अब तक 28 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 अगस्त 2019, 11:05 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में मानसून (Monsoon) मेहरबान है। पिछले 24 घंटों से प्रदेश के 20 जिलों में बारिश का दौर रुक-रुककर चल रहा है। जयपुर में शनिवार सुबह से फिर हल्की फुहारों ने स्वागत किया । इससे पहले शुक्रवार को दोपहर बाद से ही हल्की और मध्यम बारिश का दौर रहा है। रातभर भी बूंदाबांदी का दौर चलता रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में में अब तक सामान्य से 15 फीसदी से ज्यादा बारिश हो गई है। अभी तक 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा, 2 जिलों में सामान्य और 3 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिले के विश्वविख्यात त्रिवेणी जल संगम बेणेश्वर धाम में शनिवार को नदियां उफान पर थी। इससे बेणेश्वर धाम टापू का रूप धारण कर लिया। जाखम, सोम और माही तीनों नदियों में पानी अधिक आ जाने से बेणेश्वर के तीनों पुल डूब गए हैं।