Social Media: सीआरपीएफ कर्मी से हाथ मिलाते बच्चे की तस्वीर ने जीता दिल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 अगस्त 2019, 09:57 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में सीआरपीएफ (CRPF)की एक महिला कर्मी से हाथ मिलाते एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया (social media )पर वायरल हो रही है। हर तरफ इसकी सराहना की जा रही है। इस फोटो को ट्विटर पर हजारों बार लाइक किया जा चुका है और लगभग 700 बार रीट्वीट किया जा चुका है। कई ट्विटर यूजर्स ने इस प्यारी तस्वीर तस्वीर की सराहना की।

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि यह वास्तविक भारत है। हम इस भावना को सलाम करते हैं। समय कश्मीर में जरूरी बदलाव लाएगा। एक अन्य यूजर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की प्रशंसा करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि यह तस्वीर हमें बहुत समय तक याद रहेगी। सीआरपीएफ के महिला और पुरुष कर्मियों को सलाम।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद सीआरपीएफ इंडिया ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें बच्चा महिला सीआरपीएफ कर्मी को सलाम कर रहा है। गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नए, विकसित और समृद्ध जम्मू एवं कश्मीर के लिए अपना विजन बताया था। अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पहली बार भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ने जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को पूरे देश के लिए बनाए गए केंद्रीय कानून का लाभ लेने से रोक रखा था।शिक्षा का अधिकार (RTI) अधिनियम के बारे में बात करते हुए उन्होंने सवाल किया कि राज्य के बच्चों को इसके लाभों से क्यों वंचित रखा गया।

(आईएएनएस)