Kerala floods: राहुल गांधी ने PM माेदी से बाढ प्रभावित लोगों के लिए सहायता मांगी, प्रधानमंत्री ने दिया आश्वासन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 अगस्त 2019, 1:54 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से बात की और केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मदद मांगी। मोदी ने उन्हें हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।

आपको बताते जाए कि केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से पिछले दो दिनों में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य भर में अब तक 22,000 से अधिक लोगों को 315 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। एर्नाकुलम, त्रिशूर, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम जिलों में बीती रात जोरदार बारिश हुई। इस कारण कई घरों में पानी भी भर गया। मलप्पुरम और कोझीकोड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें जल भराव के कारण बंद हो गई। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित कई लोगों को रातोंरात सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इस बीच कोच्चि हवाई अड्डे पर 11 अगस्त 3 बजे तक सभी विमानों का परिचालन रोक दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


राहुल के वायनाड एमपी ऑफिस ने ट्वीट किया कि वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से बात कर राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों, खासकर वायनाड के लिए हर संभव सहायता की मांग की है। ट्वीट में आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री ने आपदा के प्रभावों को कम करने के लिए सभी तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
वायनाड के सांसद ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से अपने संसदीय क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता की मांग भी की। केरल में बचाव कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए राहुल ने वायनाड की अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी।