Article 370: हताश इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर अंतराष्ट्रीय समुदाय से फिर लगाई गुहार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 अगस्त 2019, 10:28 AM (IST)

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 (Article 370 ) कमजोर करने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुरी तरह घिर गए हैं। इमरान खान रोजाना नया-नया बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अगर भारत उस पर युद्ध थोपता है तो उसका करारा जवाब देगा। इमरान ने पत्रकारों से बातचीत के बाद एक ट्वीट में सवाल पूछा कि क्या कश्मीर में संभावित नरसंहार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास नैतिक साहस बचा है।

जब इमरान से भारत के खिलाफ आतंकी समूहों का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे खारिज कर दिया। वह भारत के कश्मीर पर फैसले के खिलाफ आतंकी समूहों को समर्थन नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इमरान ने आगे कहा कि भारत कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पुलवामा जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। खतरा बहुत ही वास्तविक है, ऐसी स्थिति में हमें जवाब देना होगा।
इमरान ने आगे कहा कि मोदी हिटलर के पद्चिह्नों पर चल रहे हैं। उनकी पार्टी बीजेपी वही तरीके अपना रही है जो जर्मनी में नाजियों ने इस्तेमाल की थी, वे एक ऐसा भारत चाहते हैं जिसमें केवल हिंदू हों और कश्मीर में जनसंहार को अंजाम दिया जा सके।

इमरान ने कहा कि पूरी दुनिया कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटने के बाद वहां के हालात को देखने का इंतजार कर रही है। दुनिया भर में कहीं से भी सहायता मिलने से हताश इमरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फिर से गुहार लगाई है।