Article 370: अमेरिका के बयान से पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फिरा, भारत की एक और जीत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 अगस्त 2019, 08:38 AM (IST)

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 (Article 370 ) के प्रावधानों को कमजोर करने के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ गया है। पाकिस्तान की आेर से भारत को गीदड धमकी दी जा रही है। इसी बीच अमेरिका के बयान से पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि बिना किसी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता के कश्मीर समस्या का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत (द्विपक्षीय) से होनी चाहिए। आपको बताते जाए कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र जाने की धमकी दे रहा था। अमेरिका यह बयान उसके लिए बड़ा झटका लेेकर आया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बैंकॉक में हमारी एक बैठक हुई थी। हमारी भारत और पाकिस्तान के साथ भी बातचीत होती रहती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में अमेरिका आए थे, लेकिन वे कश्मीर मुद्दे की वजह से वह यहां नहीं आए थे। कई सारे अहम मामले लेकर आए थे। हमें उम्मीद है भारत और पाकिस्तान आपसी बातचीत से इस मुद्दे का हल निकाल लेंगे।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफेन दुजार्रिक ने कहा कि संस्था का शीर्ष नेतृत्व भारत और पाकिस्तान के साथ विभिन्न स्तर पर संपर्क बनाए हुए है। कश्मीर मुद्दे पर तनाव के मद्देनजर सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की। एक सवाल के जवाब में दुजार्रिक ने माना कि संयुक्त राष्ट्र को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का पत्र मिला है, जिन्होंने कश्मीर मुद्दे पर विश्व संस्था को लिखा है। हम पत्र का गहराई से अध्ययन कर रहे हैं। दुजार्रिक ने भारत के फैसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन बताने संबंधी दावे पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।