Sushma Swaraj:सुषमा स्वराज काे कंधा दिया राजनाथ सिंह, जेपी नड्‌डा सहित ये नेता, यहां देखें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 अगस्त 2019, 5:29 PM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj ) पंचतत्व में विलीन हो गईं। इससे पहले, उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय से लोदी रोड स्थित क्रिमेटोरियम लाया गया, जहां उनका पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहां उनकी बेटी बांसुरी ने उनको मुखाग्नि दी।इस सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी, गृहमंत्री अमित शाह अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भाजपा मुख्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अर्थी को कंधा दिया। इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन को राज्यसभा सभापति और देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने लिए निजी क्षति बताया है। इसके बाद जब उप राष्ट्रपति लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने पहुंचे तो उनके पार्थिव शरीर के सामने फफक-फफक कर रो पड़े। नायडू पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को छोटी बहन मानते थे जो हर रक्षा बंधन उन्हें राखी बांधा करती थीं।

इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटाकर राजकीय सम्मान दिया गया। इस मौके पर उनकी बेटी बांसुरी और पति स्वराज कौशल समेत तमाम उपस्थित लोगों ने सलामी दी। आपको बताते जाए कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन बार राज्यसभा की सदस्य रहीं और चार बार लोकसभा की सदस्य रहीं।

इसके अलावा वह वाजपेयी सरकार से लेकर मोदी सरकार तक विभिन्न मंत्रालयों को संभालती रहीं। उन्होंने इस साल स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया था। दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।