जेकेके में नवोदित कलाकारोें ने ‘क्लासिकल वॉइस ऑफ इंडिया‘ के ऑडिशंस में लिया भाग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 अगस्त 2019, 8:56 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आयोजित ‘क्लासिकल वॉइस ऑफ इंडिया‘ प्रतियोगिता के ऑडिशंस में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं को बढ़ावा देने के लिए जेकेके के रंगायन एवं कृष्णायन सभागार में आयोजित इन आडिंशंस में भारी वर्षा के बावजूद जयपुर एवं आसपास के नवोदित एवं प्रतिभाशाली युवा कलाकारों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु 7 मिनिट का समय दिया गया। जेकेके के स्थान सहयोग (वेन्यू कर्टसी कॉलेबोरेशन) से ये ऑडिशंस भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एन.जेड.सी.सी.), पटियाला द्वारा आयोजित किये गये।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए आयोजित इन ऑडिशंस के निर्णायक मण्डल में एनजेडसीसी पटियाला के निदेशक, प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन के अतिरिक्त पंडित मिलन देवनाथ, डा ज्योति भारती गोस्वामी, डा विजय सिद्ध शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पारम्परिक कथक नृत्य की प्रतिभागी बालिकाओं ने आमद, ठाट, तोडे, टुकडे, तिहाईयों, परण एवं चक्करों की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार तबले के प्रतिभागियों ने उठान, पेशकार, टुकडे, चक्करदार टुकडे, कायदे, तिहाईयों, आदि की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार शास्त्रीय गायन एवं वायलिन तथा सितार के आडिशंस में युवा कलाकारों ने यमन, भैरवी, भूपाली, देस, हमीर, मियां की तोडी, जैसी विभिन्न रागों की प्रस्तुति दी और निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। इस अवसर पर आडिशंस के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये और विजेताओं को मेरिट सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

ये ऑडिशंस चार श्रेणियों - जूनियर, मिडिल, सीनियर और युवा कलाकार श्रेणियों में आयोजित किये गये। जयपुर के बाद इसी प्रकार के आडिशंस लखनउ में भी आयोजित किये जायेंगे।

इन सभी आडिशंस में से चयनित प्रतिभागियों को आगामी दिसम्बर माह में लखनऊ में होने वाले ग्रैंड फिनाले में आमंत्रित किया जाएगा। इस ग्रैंड फिनाले के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

‘क्लासिकल वॉइस ऑफ इंडिया‘ और ‘तबला नवाज‘ टाइटल जीतने वालों को 21,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश 10,000 रुपए, 7000 रुपए और 5000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘क्लासिकल वॉइस ऑफ इंडिया‘ का आयोजन गत 5 वर्ष से किया जा रहा है। जयपुर से पूर्व इस प्रतियोगिता के आडिशंस पुणे, मुम्बई, कोलकाता, अगरतला, वाराणसी, चण्डीगढ़, पटियाला, अर्मतसर, जालन्धर, जम्मु एवं दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं।