Article 370: राहुल गांधी बोले, धारा 370 को हटाकर देश की सुरक्षा खतरे में डाली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 अगस्त 2019, 1:01 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 (Article 370 ) को कमजोर करने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने को लेकर केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है वह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह संविधान का उल्लंघन है। केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उसके लोगों से बनता है ना कि जमीन के टुकड़े से बनता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राहुल गांधी ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डालकर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इस तरह टुकड़े करके राष्ट्रीय एकता को मजबूत नहीं कर सकते हैं।
आपको बताते जाए कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया है और राज्यसभा में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है।