Pakistan: Article 370 हटाने के बाद आज संयुक्त सत्र बुलाया,सभी सेना प्रमुख रहेंगे मौजूद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 अगस्त 2019, 10:17 AM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)पर नरेंद्र मोदी सरकार के बडे निर्णय के बाद बौखला गया है। इस बीच पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आज संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है। इस दौरान सभी सेना प्रमुखों को भी बुलाया गया है। पाकिस्तानी थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल मुजाहिद अनवर खान, नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी भी पाकिस्तान की संसद में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को खत्म करने का फैसला लेने का असर पड़ोसी देश पाकिस्तान तक दिखाई दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंगलवार को पाकिस्तान के संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है। इस सत्र में भारत द्वारा उठाए गए कदमों और उसके असर की चर्चा की जाएगी।

पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली सचिवालय ने बताया है कि संयुक्त सत्र में पाकिस्तान भारत द्वारा अनुच्छेद-370 के प्रावधानों में बदलाव और जम्मू-कश्मीर में सैन्य बलों की तैनाती पर चर्चा करेगा। यह भी माना जा रहा है पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जोर-शोर से उठाने का प्रयास करेगा। संयुक्त सत्र में पाकिस्तान भारत के इस कदम की आलोचना करते हुए निंदा प्रस्ताव भी पारित कर सकता है।