15वीं विधानसभा का द्वितीय सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, सत्र में 21 बैठकें हुई

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 अगस्त 2019, 9:57 PM (IST)

जयपुर। पंद्रहवी राजस्थान विधान सभा का द्वितीय सत्र दिनांक 27 जून 2019 से प्रारम्भ होकर 5 अगस्त तक चला। विधानसभा अध्यक्ष डा. सी. पी. जोशी ने 5 अगस्त को सांय 6.56.23 बजे विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित की। इस बजट सत्र में कुल 21 बैठकें हुई ।

(1) प्रश्न

इस सत्र में कुल 7292 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें से 7277 प्रश्नय स्वीकृत किये गये। स्वीकृत प्रश्नों में तारांकित प्रश्न 3220 एवं अतारांकित प्रश्नए 4057 हैं । कुल 477 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 222 प्रश्न मौखिक रूप से पूछे गये एवं उनके उत्तर दिये गये । इसी तरह 599 अतारांकित प्रश्न4 सूचीबद्ध हुए । दो विधायकों द्वारा आधे घंटे की चर्चा भी उठाई गई ।
(2) प्रक्रिया के नियम-50 के अंतर्गत स्थगन प्रस्ताव

प्रक्रिया के नियम - 50 के अंतर्गत 273 स्थगन प्रस्तावों की सूचना प्राप्तब हुई। 64 विधायकों ने स्थंगन प्रस्तांवों के माध्यम से अपने विचार रखे । जिनमें 22 विषयों पर राज्य सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई।
(3) प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख के प्रस्ताव

प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत प्राप्त 190 विशेष उल्लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं/पढ़ी हुई मानी गईं, जिनमें से 75 सूचनाओं के संबंध में राज्य सरकार से जानकारी प्राप्तन हुई ।
(4) प्रक्रिया के नियम-131 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

नियम 131 के अंतर्गत 639 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त‍ हुई उनमें से 284 के उत्तर राज्य सरकार से प्राप्तं हो गये है । कुल 28 प्रस्ताव सदन में संबंधित मंत्री का ध्यान आकर्षित करने हेतु कार्य-सूची में सूचीबद्ध किये गये ।
(5) प्रक्रिया के नियम 119 के अन्तर्गत लोक हित के विषय संबंधी प्रस्ताव

प्रक्रिया के नियम 119 के अंतर्गत 02 लोकहित के विषय प्राप्त हुए जिनमें से एक प्रस्ताव राज्य् सरकार को तथ्याात्मक जानकारी के लिए प्रेषित किया गया ।
(6) आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 पर सामान्य वाद-विवाद एवं अनुदानों की मांगों पर विचार
दिनांक 10 जुलाई 2019 को आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 सदन में उपस्थापित किया गया, जिस पर 4 दिन सामान्य वाद-विवाद हुआ, जिसमें 106 माननीय सदस्यों ने भाग लिया । सदन में कुल 23.13 घंटे वाद विवाद हुआ । मुख्यमंत्री द्वारा आय-व्ययक पर हुए वाद-विवाद का राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया । विभिन्न विभागों से संबंधित 16 अनुदानों की मांगों पर सदन में चर्चा हेतु 8 दिवस नियत किये गये । अनुदान की मांगों पर 3521 कटौती प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें से 2871 कटौती प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किये गये एवं 650 कटौती प्रस्ताव अग्राह्य किये गये। अनुदानों की मांगों पर विभिन्न तिथियों को हुई चर्चा में कुल 353 सदस्यों9 ने भाग लिया।
(7) विधायी कार्य

वर्तमान सत्र में कुल 15 विधेयक पुर:स्थापित किये जाकर सभी 15 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये । विधेयकों पर सदस्यो से कुल 175 संशोधन प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से 34 संशोधन प्रस्ताव अग्राह्य किये गये तथा 141 संशोधन ग्राह्य किये गये ।
(8) पर्ची के माध्यम से उठाये गये विषय
प्रतिदिन शून्य्काल में सदस्यों को ज्‍वलंत समस्याओं और विभिन्न जनहित के मुद्दे उठाने का अवसर उनके द्वारा दी गई पर्चियों आदि के आधार पर दिया गया, 55 सदस्यों को उनके द्वारा दी गई पर्ची के आधार पर बोलने का अवसर प्रदान किया गया । नियमानुसार पर्ची के माध्यम से उठाये जाने वाले विषयों पर राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया जाना आवश्यक नहीं है, फिर भी पर्ची के माध्यम से उठाये गये 14 विषयों पर तत्काल मंत्रीगणों द्वारा स्थिति का स्पष्टीैकरण किया गया ।
(9) याचिकाएं
सदन में 19 याचिकाएं सदस्यों द्वारा उपस्थापित की गई।
(10) विभिन्न समितियों के प्रतिवेदनों का उपस्थापन
सत्र में विभिन्न समितियों के कुल 28 प्रतिवेदन सदन में उपस्थापित किये गये ।
(11) गैर सरकारी संकल्प
सत्र में कुल 20 गैर सरकारी संकल्प प्राप्त हुए जिनमें 1 अग्राह्य एवं 19 ग्राह्य किये गये । इनमें से 05 गैर सरकारी संकल्प सूचीबद्ध किये गये । 02 अगस्त् को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा हुई जिसमें14 सदस्योंं ने भाग लिया ।
(12) राज्यो में किसानों के कर्जे, पेयजल एवं बिजली की स्थिति पर विचार


राज्य में किसानों की स्थिति पर 28 जून को विचार विमर्श किया गया जिसमें 22 सदस्यों ने भाग लिया । राज्य में पेयजल की स्थिति पर 8 जुलाई को विचार किया गया जिसमें 52 सदस्यों ने भाग लिया । इसी प्रकार राज्य में बिजली की स्थिति पर 9 जुलाई को सदन में चर्चा हुई जिसमें 50 सदस्यों ने भाग लिया ।
(13) बधाई संदेश
सदन द्वारा 27 जून को श्री ओम बिरला के लोकसभा अध्यंक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किये जाने पर सदन द्वारा बधाई दी गई। विधानसभा अध्य्क्ष ने सभापति तालिका के सदस्यों , मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्यमंत्री, विभिन्न् दलों के नेताओं, मुख्य सचेतक, विधानसभा के सदस्यों , विधानसभा के अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, राज्य सरकार के समस्त विभागीय प्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों को उनके द्वारा सत्र के दौरान सदन के कार्य संचालन मे दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे