बालिकाओं को देहव्यापार में धकेलने का मामले में विशेष दल का गठन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 अगस्त 2019, 8:46 PM (IST)

अजमेर। भीलवाडा व कोटा जिलों में बालिकाओं को देह व्यापार में धकेलने का प्रकरण में विशेष दल का गठन किया गया है। डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने मामले में एडीजी (सिविल राईट्स) जंगा श्रीनिवास राव के नेतृत्व में विशेष दल गठित कर गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। मुख्यालय से गठित विशेष दल और अजमेर, भीलवाडा व कोटा जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संबंधित इलाकों में पहुंचकर गहनता से जांच कर रहे है।

गौरतलब है कि अजमेर, भीलवाड़ा व कोटा जिलों के कुछ इलाकों में बालिकाओं को हारमोन्स के इंजेक्शन लगाकर और उनकी जन्मतिथि में फेरबदल कर उन्हें देह व्यापार में धकेलने स बन्धी जानकारी प्राप्त हुई थी। मामले में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाने के हैडकास्टेबल अशोक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे