NGO का दावा, गोवा रेप पीडि़ता का भी ‘उन्नाव जैसा’ उत्पीडऩ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 अगस्त 2019, 8:11 PM (IST)

पणजी। महिला अधिकार के लिए लडऩे वाली गोवा की सबसे पुरानी गैर-सरकारी संगठनों में से एक बैलांचो साद (Bailancho Saad) ने आरोप लगाया है कि ‘उन्नाव जैसा’ (Unnao-like) ही उत्पीडऩ पुलिस ने एक रेप पीडि़ता के साथ किया है।

इस पीडि़ता ने शनिवार को यह दावा किया कि उसे इस सप्ताह की शुरुआत में उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह पहले जारी किए गए समन के बारे में पूछताछ के लिए एक पुलिस स्टेशन गई।

पीडि़ता के इस दावे के बाद ही एनजीओ ने यह आरोप लगाया।

संस्था की संयोजक सबीना मार्टिन्स ने यहां कहा, ‘‘हम गोवा में अधिकारियों को शिकायतकर्ता के साथ उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की तरह बर्ताव करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।’’

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडि़ता भी मौजूद थी।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस द्वारा उसे जारी किए समन के बारे में पूछताछ करने के लिए उत्तरी गोवा में मापुसा पुलिस स्टेशन गई तो मौखिक रूप से उसके साथ दुव्र्यवहार किया गया और उसे लात मारी गई।

पीडि़ता ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानती थी कि समन किस बारे में था इसलिए मैं वहां गई, लेकिन मुझे गाली दी गई और खींचकर पुलिस लॉक-अप में बंद कर दिया गया। मुझे न तो मेरी बेटी संग बात करने की अनुमति नहीं दी गई और न ही मुझे अस्थमा की दवाई दी गई। मुझे अस्थमा पंप चाहिए था और उन पर दबाव बनाने के लिए लॉकअप के अंदर ही विरोधस्वरूप मुझे अपने कपड़े उतारने पड़े।’’

मापुसा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीडि़ता के साथ साल 2018 में दुष्कर्म किया गया। आरोपी अभी जमानत पर रिहा है। समन आपराधिक मामले के चलते जारी किया गया था।

पुलिस के शीर्ष अधिकारी इस पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि उत्तरी गोवा जिला पुलिस से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, रेप पीडि़ता को धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 353 (सरकारी अधिकारी को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब वह थाने गई तो हिंसक व्यवहार कर रही थी और हमारे अफसरों संग बातचीत को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रही थी और उसने उन्हें धमकी भी दी।’’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे