किशोर कुमार जन्मदिवस पर उनके सदाबहार नग्मों से दी जाएगी श्रद्धांजलि

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 अगस्त 2019, 4:45 PM (IST)

जयपुर। कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित हुए 'सप्तक-द म्यूजि़कल ऑक्टेव ग्रुप, जयपुर' की ओर से 4 अगस्त, रविवार को जाने माने पार्शव गायक किशोर कुमार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के 'रंगायन सभागार' में 'मेरे ये गीत याद रखना' फिल्म संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।

यह फिल्म संगीत संध्या सिने जगत के जाने-माने पार्शव गायक किशोर कुमार को श्रद्धांजली देने के उददेश्य से आयोजित की जा रही है।
'सप्तक' की ओर से आयोजित इस संगीत संध्या में सुरमणि भास्कर गोस्वामी के बांसुरी वादन के साथ-साथ प्रदीप भारद्वाज, डाॅ. मुकुल तैलंग, डाॅ. उमा विजय, राजेश गोस्वामी, डाॅ. रूचि गोस्वामी, अभिजीत जोशी, सूबेसिंह योगी, मीनाक्षी काॅल, डाॅ. अदिति भारद्वाज, अनामिका जैसवाल, पायल आचार्य, अरीना चटर्जी, अनन्या गोस्वामी, प्रांगल चौहान, डाॅ. शिव राज एवं प्रबोध गोस्वामी किशोर कुमार के बेहतरीन नगमों को अपनी आवाज़ देंगे।


ग्रुप के मेंटोर सुरमणि भास्कर गोस्वामी ने बताया की इस ग्रुप का मुख्य उद्देय संगीत की विभिन्न विधाओं (गायन, वादन एवं नृत्य) में रूचि रखने वाली प्रतिभाओं को निखारना एवं उन्हें एक मंच प्रदान करना है। इसी क्रम में ग्रुप की ओर से यह सांतवां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सप्तक संस्था के चीफ एडवाइजर प्रदीप भरद्वाज के अनुसार सप्तक संस्था संगीत, कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने की दिशा में कार्य कर रही है एवं सभी आयु वर्ग के संगीत प्रेमियों को विभिन्न विधाओं से भी अवगत कराने का कार्य कर रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे