Triple Talaq : तीन तलाक का मामला सामने आया,पीडिता ने किया आत्महत्या का प्रयास

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 31 जुलाई 2019, 10:30 AM (IST)

अहमदाबाद। लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्यसभा ( Rajya Sabha) में तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पास होने के दूसरे दिन ही गुजरात के अहमदाबाद में तीन तलाक का मामला सामने अा गया है। तीन तलाक मिलने के बाद विवाहिता ने आत्महत्यसा करने का प्रयास किया। फिलहाल, विवाहिता की हालत गंभीर बनी हुई है। विवाहिता महिला का अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है। विवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि मंगलवार को तीन तलाक (Triple Talaq Bill) पर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) को बड़ी जीत मिली थी। आखिरकार मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) से एक साथ तीन तलाक (Triple Talaq) को अपराध करार देने वाला ऐतिहासिक विधेयक राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी पारित हो गया है। यह विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है। इसके साथ ही इस बिल के कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की तरफ से राज्यसभा में इसी तरह के तर्क रखे गए थे कि मुस्लिम पुरुष अपनी पत्नियों को किसी भी कारण का हवाला देते हुए तलाक दे देते हैं। इसके कारण सरकार को इस तरह का कड़ा कानून बनाना पड़ रहा है।