CCD के मालिक अचानक गायब! पत्र आया सामने, कंपनी के नुकसान व कर्ज से थे परेशान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 जुलाई 2019, 09:07 AM (IST)

बेंगलुरू। पूर्व विदेश मंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे और भाजपा नेता एसएम कृष्णा (SM Krishna) के दामाद वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) अचानक लापता हो गए हैं। सिद्धार्थ कैफे चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के मालिक हैं। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ सोमवार (29 जुलाई) को मंगलुरु आ रहे थे। वे शाम करीब 7 बजे बीच रास्ते में गाड़ी से उतर गए और टहलने लगे।

इसी दौरान वे गायब हो गए। इससे पहले उन्होंने अपने सीएफओ से बात की थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सीसीडी पर 7 हजार करोड़ का लोन है। पुलिस को अंदेशा है कि इस कारण सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली। मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि सिद्धार्थ बेंगलुरु से यह कहकर निकले थे कि वे सकलेशपुर जा रहे है।

उन्होंने रास्ते में ड्राईवर से मंगलुरु जाने के लिए कहा। नेत्रावती नदी के पुल पर पहुंचकर वे कार से नीचे उतरे और ड्राईवर को जाने को कहा। उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच सिद्धार्थ का एक पत्र सामने आया है। तीन दिन पहले यानी 27 जुलाई को लिखे गए इस खत में सिद्धार्थ ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और सीसीडी परिवार के समक्ष परेशानियों का उल्लेख किया है। इसमें कंपनी को हो रहे नुकसान और भारी कर्ज के बारे में लिखा गया था। इसके अलावा आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी के दबाव की भी चर्चा है।