triple talaq bill: राज्यसभा में मंगलवार को पेश होगा, BJP ने जारी किया व्हिप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 जुलाई 2019, 10:36 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार लोकसभा से पास होने के बाद तीन तलाक बिल(triple talaq bill) मंगलवार को राज्यसभा में पेश करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पर अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है।
राज्यसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए केन्द्र सरकार गैर एनडीए, गैर-यूपीए पार्टियों पर निर्भर है। भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, लेकिन उसने बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन से पिछले सप्ताह सूचना का अधिकार विधेयक राज्यसभा में पारित कराया था। तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पास कराने को लेकर भी भाजपा को इन दलों से समर्थन की फिर से उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अापको बताते जाए कि मोदी सरकार 1 ने भी लोकसभा में तीन तलाक पर बिल पास कर दिया था। लेकिन यह बिल राज्यसभा में फेल हो गया था। मोदी सरकार 2 ने भी लोकसभा में तीन तलाक बिल पास करवा दिया है।