चौराहों और सर्किलों का सर्वे करने के लिए किया समिति का गठन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 जुलाई 2019, 8:13 PM (IST)

जयपुर। जयपुर शहर के मुख्य चौराहों और सर्किलों पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए समिति का गठन किया गया है। जिसके द्वारा सर्वे कर रोड सेफ्टी के संबंध में दिए गए प्रस्तावों एवं सुझावों पर तत्काल रूप से कार्य करवाया जाएगा। समिति में जेडीए, नगर निगम, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, सीईटी एवं एमएनआईटी प्रोफेसर को शामिल किया गया है।


जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जयपुर शहर के प्रमुख चौराहों और सर्किलों पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत एक समिति का गठन किया गया है।


उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रथम चरण में तीन मुख्य चौराहों - जेडीए सर्किल चौराहा, ओटीएस सर्किल चैराहा एवं रामबाग चौराहा पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा। इसके लिए समिति एलएण्टी द्वारा बनाए गए मानचित्रों का भी अध्ययन कर अपने सुझाव संबंधित निदेषक अभियांत्रिकी, जेडीए एवं मुख्य अभियंता, नगर निगम को प्रस्तुत करेगी एवं उनके द्वारा मौके पर शीघ्र कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा 20 अगस्त, 2019 तक अन्य प्रमुख चौराहों का भी अध्ययन कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा।
इस समिति में संयोजक अतिरिक्त मुख्य अभियंता-6, जेडीए एवं सदस्य अरूण माच्या, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात), नंद कुमार, प्रोफेसर, एमएनआईटी, जयपुर, हरिश कुमार, अतिरिक्त आयुक्त, परिवहन विभाग, दिनेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता, जयपुर नगर निगम तथा एस.एस. खण्डेलवाल एसोसिएट डायरेक्टर, सीईजी, जयपुर हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे