West Indies Tour : अब T20 में भारत की चुनौती, ऐसा है खिलाडिय़ों का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 जुलाई 2019, 6:05 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया। उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। हालांकि विश्व कप के दौरान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने खेल के हर क्षेत्र में प्रभावित किया था। अब भारत वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगा। शुरुआत टी20 फॉर्मेट से होगी। तीन मैच की सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को लॉडरहिल में खेला जाएगा।

अब हम देखेंगे भारतीय टीम के सदस्यों का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लेखा-जोखा :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली

उम्र : 30 साल
मैच : 67
रन : 2263
विकेट : 4

रोहित शर्मा

उम्र : 32 साल
मैच : 94
रन : 2331
विकेट : 1

शिखर धवन

उम्र : 33 साल
मैच : 50
रन : 1310
विकेट : एक भी गेंद नहीं डाली

लोकेश राहुल

उम्र : 27 साल
मैच : 27
रन : 879
विकेट : एक भी गेंद नहीं डाली

श्रेयस अय्यर


उम्र : 24 साल
मैच : 6
रन : 83
विकेट : एक भी गेंद नहीं डाली


ये भी पढ़ें - मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला...

ऋषभ पंत

उम्र : 21 साल
मैच : 15
रन : 233
विकेट : एक भी गेंद नहीं डाली

रवींद्र जडेजा

उम्र : 30 साल
मैच : 40
रन : 116
विकेट : 31

मनीष पांडे

उम्र : 29 साल
मैच : 28
रन : 538
विकेट : एक भी गेंद नहीं डाली

क्रुणाल पांड्या

उम्र : 28 साल
मैच : 11
रन : 70
विकेट : 11


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

भुवनेश्वर कुमार

उम्र : 29 साल
मैच : 37
रन : 23
विकेट : 36

खलील अहमद

उम्र : 21 साल
मैच : 9
रन : 1
विकेट : 10

वाशिंगटन सुंदर

उम्र : 19 साल
मैच : 7
रन : 0
विकेट : 10

दीपक चाहर

उम्र : 26 साल
मैच : 1
रन : एक भी गेंद नहीं खेली
विकेट : 1

नोट :
26 साल के नवदीप सैनी और 19 साल के राहुल चाहर ने अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें - 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....