सावन का दूसरा सोमवार, शिवजी को चढाएं ये चीजें, जानिए कैसे करें व्रत...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 जुलाई 2019, 3:45 PM (IST)

सावन (Sawan 2019) (श्रावण मास) (Sawan Ka Mahina) का आज दूसरा सोमवार (Sawan Somvaar Vrat) है। सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है। इसलिए शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सावन के महीने में हर दिन भगवान शिव (God Shiva) को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों (Lord Shiva Temples) में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है।

आज सावन का दूसरा सोमवार है। तीसरा सोमवार 5 अगस्त और चौथा 12 अगस्त को है। आपको बता दे, इस बार सावन में चार सोमवार है। अगर आप भी सावन के व्रत रख रहे है तो आपको बताते है कि आखिर सावन में भगवान शिव का व्रत कैसे करें, आइए जानते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

- सुबह-सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ कपड़े पहनें।
- भोलेनाथ के सामने आंख बंद शांति से बैठें और व्रत का संकल्प लें।
- दिन में दो बार सुबह और शाम को भगवान शंकर व मां पार्वती की अर्चना जरूर करें।
- भगवान शंकर के सामने तिल के तेल का दीया प्रज्वलित करें और फल व फूल अर्पित करें।
- आसपास कोई मंदिर है तो वहां जाकर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल व दूध अर्पित करें।
- भगवान शिव को दूध और जल अर्पित करना बहुत अच्छा माना जाता है।
- सावन के सोमवार को हो सके तो रुद्राभिषेक कराएं।
- सावन के महीने में वैसे शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है।
- इसके अलावा शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी तरह की सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें - झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल

व्रत के दौरान फल, ताजा सब्जी, साबूदान, दूध और दूध से बनी चीजें जैसे दही, छाछ का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे हैं जो दिन में सिर्फ एक बार खाना खाते हैं। खाने में नमक लहसुन और प्याज से बचना आवश्यक है। व्रत के दौरान साग सहित फल और सब्जियां खाने में शामिल कर सकते हैं । साथ ही नट्स, खजूर और किशमिश भी शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय