आमिर के फैसले से निराश अख्तर बोले, अगर मैं चयनकर्ता होता तो...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 जुलाई 2019, 2:17 PM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। बाएं हाथ के प्रतिभावान तेज गेंदबाज आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वे सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आमिर के संन्यास लेने से मैं पूरी तरह निराश हूं। इस उम्र में खिलाड़ी अपने करियर में रफ्तार पकड़ते हैं। आमिर के लिए यह समय दोबारा से पाकिस्तान के लिए खेलने का था। ऐसे समय में जब पाकिस्तान टेस्ट में खराब प्रदर्शन से गुजर रहा है, आमिर की टीम को सख्त जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि मैंने घुटनों की चोट के बावजूद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में पाकिस्तान को सीरीज जिताने में मदद की थी। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर मैं पाकिस्तान के चयन बोर्ड का सदस्य होता तो मैं इन लडक़ों को टी20 खेलने की इजाजत नहीं देता। यह वह समय है जब आपको पैसे की जरूरत होती है, लेकिन यह वह समय भी है जब पाकिस्तान को आपकी जरूरत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अख्तर ने कहा कि मैं बोर्ड से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं। आमिर अभी केवल 27 साल के हैं और उनका संन्यास लेना उनकी मासिकता को दर्शाता है। मुझे लगता है कि यह वह समय है जब प्रधानमंत्री इमरान खान को इस मामले को देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें - सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...