राजस्थान: बारिश से निचले हिस्सों में पानी भरा, 6 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जुलाई 2019, 10:15 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान ( Rajasthan) में मानसून (Monsoon ) कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे हैं। तीसरे दिन भी तेज बारिश (heavy rains ) का दौर रहा। जयपुर, श्रीगंगानगर, टाेंक, सवाई माधोपुर सहित कई स्थानों पर निचले हिस्से में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने टोंक, भीलवाडा, बारा,चित्तौड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। प्रदेश भर में बारिश जनित हादसे में छह लोगों की मौत हो गई हैं। बस्सी के बांसखो निवासी दिलराज मीना, झुंझुनूं में राजेश, खेतडी निवासी शुभम, सीकर में दो युवकों व सवाई माधोपुर में जयपुर के छात्र मनीष की भी मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जयपुर के चाकसू में 11 इंच पानी बरसा है। इससे हालोराव तालाब टूटने से चाकसू में 3 से 5 फीट तक पानी भर गया। बस्सी में आठ इंच पानी बरसा है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तीन दिन का बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अनुमान यह जताया जा रहा है कि 30 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी।

जयपुर में छह इंच बारिश हुई थी। सीकर में 6.4 इंच, शाहाबाद (बारां) 6 इंच, चिड़ावा (झुंझुनूं) 4.6 इंच, चूरू में 4 इंच बारिश हुई है। बस्सी तहसील और चाकसू में एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। जयपुर शहर में तीन दिन तक रुक-रुक हो रही बारिश ने सबका मन मोह लिया है।