कुमारस्वामी के विधायकों ने की मांग, भाजपा सरकार का समर्थन करें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 जुलाई 2019, 08:05 AM (IST)

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को मजबूर हुए एचडी कुमारस्वामी( HD Kumaraswamy) की पार्टी के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)की सरकार को समर्थन करने की आवाज उठने लगी है। जनता दल (सेक्यूलर) Janata Dal (Secular) के विधायकों ने एच डी कुमारस्वामी सेभाजपा सरकार को अगले तीन वर्ष तक सुरक्षित रखने के लिए भाजपा सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया है।

विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से कहा है कि समर्थन सरकार में शामिल होकर अथवा बाहर से देकर किया जाने का विकल्प है। कुमारस्वामी ने अपने विधायकों से इस पर विचार के लिए समय मांगा है। विधायकों का कहना है कि कुमारस्वामी जो भी निर्णय लेंगे, वह उन्हें मानेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि शुरुआत में विधायकों के गुट ने कहा कि वे विपक्ष में बैठ सकते हैं और भाजपा के अच्छे कार्यक्रमों का स्वागत भी करेंगे। साथ ही सभी विधायकों ने चर्चा के बाद अंत में कहा कि भाजपा का समर्थन करना और सरकार को बचाना बेहतर ही होगा।

अापको बताते जाए कि कर्नाटक में कई दिनों तक चले नाटक के बाद जेडीएस और कांग्रेस की सरकार विधानसभा में विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी थी। कांग्रेस के 13 और जेडीएस के तीन विधायकों ने जुलाई महीने की शुरुआत में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।इसके बाद कुमारस्वामी सरकार खतरे में आ गई थी।