पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव शुक्रवार से

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जुलाई 2019, 7:10 PM (IST)

जयपुर। उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा पांच दिवसीय तीज लहरियां उत्सव शुक्रवार से अजमेरी गेट के सामने राजस्थली पर आयोजित किया जाएगा।

उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णा कांत पाठक ने बताया कि सावन में महिलाओं के खास त्यौहार सिंजारा के अवसर पर औड़नी लहरिया थीम पर तीज लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया है। 26 से 30 जुलाई तक लहरियां उत्सव के आयोजन की उद्योग विभाग द्वारा इस तरह की पहल पहली बार की गई है।

डॉ. पाठक ने बताया कि जयपुर की हृदय स्थली एमआई रोड पर अजमेरी गेट के सामने राजस्थली मॉल पर यह आयोजन किया गया है। तीज लहरियां उत्सव में परंपरागत पर आधुनिक डिजाइन के लहरिया, ओढ़नी, बांधनी, चूंदड़ी, दामनी, पोमचा सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लहरियां प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लहरियां सूट, दुपट्टा, पगड़ी, साफा सहिता पुरुष और महिलाओं के परिधान उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही राजस्थली में लूम-चरखा, टाई-डाई, मेहंदी, नेल आर्ट, फैशन शो आदि खास आकर्षण होंगे। इसके साथ ही सेल्फी जोन भी जयपुरवासियों को खास पसंद आएगा।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रभारी संयुक्त निदेशक एसएस शाह ने बताया कि तीज-लहरियां उत्सव में लाइव डेमो की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लहरिया थीम पर 27, 28 व 29 जुलाई को फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा। तीज लहरिया उत्सव का आयोजन हाथकरघा विकास निगम, रुडा, राजसिको, बुनकर संघ के सहयोग से उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा किया जा रहा है।