तीज माता की सवारी 3 और 4 अगस्त को निकलेगी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 जुलाई 2019, 6:49 PM (IST)

जयपुर। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने तीज समारोह पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के निर्देश जारी किए हैं। जयपुर में तीज माता की सवारी 3 और 4 अगस्त को निकाली जाएगी। यह सवारी जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ व गणगौरी बाजार होते हुए पालका बाग तक जाएगी। भोग कार्यक्रम के बाद सवारी वहां से रवाना होकर रावला पहुंचेगी।

कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर/यातायात/मुख्यालय) सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था व यातायात से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार नगर निगम को यात्रा के मार्ग पर सम्पूर्ण सफाई, रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भी अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं के निर्देश जारी किए गए है।

उद्यान अधीक्षक द्वारा रामनिवास बाग में लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी और वहां लगे फव्वारों का संचालन भी कराया जाएगा। पर्यटन विभाग को विदेशी पर्यटकों एवं गणमान्य नागरिकों के बैठने की व्यवस्था तथा गाईड की व्यवस्था करने को कहा गया है। प्रशासक, सिटी पैलेस द्वारा सवारी में ऊंट, हाथी, बैण्ड, घोड़े, बग्गी व महाडोला आदि की व्यवस्थाएं नगर निगम एवं पर्यटन विभाग के साथ समन्वय रखते हुए की जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे